ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। झारखंड व उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित रेलवे स्टेशन विंढमगंज पर कोरोना काल के समय से बंद पड़ी पटना सिंगरौली एक्सप्रेस, रांची चोपन एक्सप्रेस, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस चुनार बरवाडी सवारी गाड़ी ट्रेन ठहराव की मांग लेकर रेल रोको संघर्ष समिति के बैनर तले अध्यक्ष रमेश चंद्र एडवोकेट के नेतृत्व में ग्रामीण लंबे समय से संघर्ष कर रहे
थे। बीते 10 जनवरी आंदोलन के बाद पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का ठहराव स्वीकृत हुआ। पूर्व नियोजित सूचना के तहत बीते रविवार की शाम आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि विंढमगंज ट्रेन ठहराव की मांग लंबे समय से क्षेत्रवासियों के द्वारा की जा रही थी। हमने रेल मंत्री के समक्ष ग्रामीणों को यात्रा करने में सुविधा
के मध्य नजर इस विषय को रखा था।जिस पर रेल मंत्री द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई। इस निर्णय से आस-पास के क्षेत्रवासी लाभान्वित होंगे और उनकी रेलयात्रा में आने जाने में सुगमता होगी । तत्पश्चात रेल रोको संघर्ष समिति के लोगों ने ड्राइवर समेत इंजन को फूल माला से सजा करके मिष्ठान वितरण करने के पश्चात सांसद पकौड़ी लाल कोल ने बीती रात्रि में पटना सिंगरौली एक्सप्रेस को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया। वहीं संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट रमेश चंद्र सिंह ने कहा कि रेल रोको संघर्ष समिति के सभी लोगों को धन्यवाद देते हैं। जिनके बल पर पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का
ठहराव हुआ और कहा कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ है जब तक रांची चोपन, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, चुनार बरवाडीह सवारी गाड़ी का ठहराव नहीं होता तब हम हम चुप नहीं बैठेंगे आंदोलन आगे भी जारी रहेगा। हमारे झारखंड के पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया, साथ ही भवनाथपुर विधान सभा के लोक प्रिय विधायक भानू प्रताप शाही जी ने भी रेल रोको संघर्ष समिति को हमेशा
अपना मार्गदर्शन देते रहे। इस मौके पर भनाथपुर विधायक प्रतिनिधि ओपी गुप्ता, सोनभद्र सांसद प्रतिनिधि वैद भारत दुबे, संघर्ष समिति के अजय गुप्ता, ओम प्रकाश रावत, ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान,व्यापार मंडल महामंत्री, व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश केशरी, विकास जायसवाल उर्फ टिंकू ,संजय कुशवाहा,गिरवर पासवान, भवनाथपुर विधान सभा के विधायक भानू प्रताप शाही के प्रतिनिधी लक्ष्मण राम, विकलेश भारती, राजू बाबा समाजसेवी, पलामू सांसद प्रतिनिधि मुकेश चौबे, दुद्धी चैयर मैन कमलेश मोहन, भाजपा नेता जितेंद्र चंद्रवंशी, सीटीआई मनू राम,नंदकिशोर, राजेश रावत, संजय कुशवाहा , रुकमणी देवी, सुनीता,रेखा देवी,सब्या देवी , लव कुश चंद्रवंशी कार्तीक चंद्रवंशी , जिद्दन लाल, ओपी यादव, निरंजन रावत,रामचंद्र, दीपक गुप्ता थाना अध्यक्ष श्याम बिहारी दलबल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।