ईमलीपुर-सोनभद्र(रोहित त्रिपाठी)। पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना करमा पुलिस द्वारा दिनांक 26जनवरी को बाबा बिहारी इण्टर कॉलेज बहदग्राम भरकवाह से चोरी की योजना बनाने वाले गिरोह के सुलवन्त मौर्या पुत्र राम अवतार मौर्या, निवासी धौरहरा, थाना करमा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 23 वर्ष, ईश्वर पुत्र हीरालाल, निवासी निनौटी चौका, थाना चुनार,
जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 24 वर्ष, रामविलास पुत्र पचायन, निवासी पथरखुरा, थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 25 वर्ष, दिनेश पुत्र पचायन, निवासी पथरखुरा, थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 21 वर्ष को गिरफ्तार कर कब्जे से एक लोहे की हथौड़ी, एक लोहे का कटर, एक लोहे की छेनी, एक पिलास, एक टाई बीम बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना करमा पर मु0अ0सं0-19/2024 धारा 401 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।झकाही मठ के पास बहदग्राम झकाही से चोरी की योजना बना रहे अंसार अली पुत्र अव्वल अली, निवासी पडरवा, थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 42 वर्ष, दिलीप कुमार पुत्र बेचू, निवासी पथरखुरा, थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 25 वर्ष, बबलू पुत्र बेचू, निवासी पथरखुरा, थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 30, धर्मेन्द्र पुत्र बेचू, निवासी पथरखुरा, थाना राजगढ़, जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 20 वर्ष को गिरफ्तार करके कब्जे से एक हेक्सा ब्लेड, हथौड़ा, एक पिलास, एक लोहे की छेनी बरामद किया गया तथा इस सम्बन्ध में थाना करमा पर मु0 अ0 सं0 – 18/2024 धारा 401 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने विधिक कार्यवाही की। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष चन्द्रभान सिंह, उ0नि0 मनोज त्रिपाठी, उ0नि0 आशीष कुमार, हे0का0 मुरलीधर राय, हे0का0 कौशलेश सिंह, हे0का0 रंगीले यादव, हे0का0 श्रीकान्त राय, हे0का0 अवनीश सिंह, का0 दीपक पटेल, का0 आदर्श शुक्ला थाना करमा शामिल रहे।