सबस्टेशन शाहगंज की विद्युत आपूर्ति 20 घंटे से ठप

जरूरी उपकरण मोबाइल भी होने लगे बंद

शाहगंज (सोनभद्र)। सबस्टेशन शाहगंज की विद्युत आपूर्ति बुधवार रात आठ बजे से समाचार लिखे जाने तक गुरुवार को शाम चार बजे तक बंद होने के कारण फिडर से संबंधित गावों मे उपभोक्ताओं को जहाँ पूरी रात अंधेरे मे बितानी पडी वहीं रात भर ग्रामीण क्षेत्रों में चारों तरफ अंधेरा छाया रहा। वही गुरुवार शाम चार बजे तक विद्युत आपूर्ति

बहाल नही होने से पीने के लिए पानी के साथ संबंधित जरूरी मोबाइल जैसे उपकरण व इनवर्टर बंद होने से संपर्क एक दूसरे से टूट सा गया है। उपभोक्ताओं को परेशानी को नजर अंदाज करते हुए विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी फोन रीसिव करने से भी कतरा रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को विद्युत बहाल की जानकारी भी नही मिल पा रही है। उपभोक्ता शिवम, आशुतोष, अनील, तेजबली, रोहित, राजु सहित अन्य उपभोक्ताओं ने विद्युत विभाग पर आरोप लगाया कि सबस्टेशन पर सीयूजी नंबर भी बिती रात से बंद आ रहा है। संबंधित जेई फोन रीसिव करना उचित नहीं समझते। जिससे लोगों का गुस्सा चरम पर हैं।

Translate »