ईमलीपुर-सोनभद्र(रोहित त्रिपाठी)। स्थानीय करमा ब्लॉक सभागार में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अधिकार योजना अंतर्गत पीआरआई एवं एसएचजी कन्वर्जेंस हेतु ग्राम प्रधान एवं सक्रिय एसएचजी सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को एडीओ पंचायत अधिकारी करमा सुनील यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया। ग्राम प्रधानों व एसचजी की महिलाओं

से सकुशल प्रशिक्षण लेने की अपील की तथा प्रशिक्षणार्थियों को ग्राम संगठन, बीपीआरपी, जीपीडीपी सतत विकास लक्ष्य, आजीविका मिशन के उद्देश्य, त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम पंचायत की समितियों का गठन ग्राम पंचायत विकास योजना एसजी की बैठक को ई-ग्राम स्वराज योजना से जोड़ना जैसे अनेक मुद्दों पर प्रशिक्षक रोहित कुमार त्रिपाठी व प्रशिक्षिका दीपांशी मिश्रा ने क्रमशः विस्तृत रूप से प्रशिक्षित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी खंड विकास अधिकारी राम शिरोमणि मौर्य ने ग्राम प्रधानों व समूह की सक्रिय सदस्यों से दो दिवसीय प्रशिक्षण में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करते हुए समय से प्रशिक्षण में आने की अपील की। इस मौके पर ब्लॉक के सभी कर्मचारियों समेत ग्राम प्रधान व समूह की महिलाएं उपस्थित रही।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal