गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। गुरमा पुलिस चौकी के अन्तर्गत गुरमा नगर पंचायत वार्ड 9 में वर्षों से असफाक कुरेशी सभासद एवं उनके चाचा मुख्तार कुरेशी पुत्र इकबाल कुरेशी से जमीनी विवाद चल रहा था। सभासद उनके भाईयों ने मुख्तार कुरेशी के परिवारों के बीच आपसी वाद-विवाद के बीच मामला मारपीट में बदल गया। जिसमें एक पक्ष मुख्तार कुरेशी मारपीट मे घायल हो गए। जिसकी सुचना घायल व्यक्ति ने चोपन थानाध्यक्ष को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की।