तीन दिन पूर्व घर में ताला बंद कर शादी समारोह में गई थी महिला।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी मुख्य राज मार्ग स्थित ग्राम अवयी में बीते 17 जनवरी 2024 की रात्रि धर्मशिला शुक्ला पत्नी स्व.रविशंकर शुक्ल अधिवक्ता के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने घर को खंगालते हुए आलमारी में रखे सोने का हार, सोने का झुमका, सोने की चुड़ी , सोने की नथिया, मांग टीका, अंगुठी, चांदी की कमर करधनी , पैजनी, चांदी समेत लाखों रुपए की लागत के गहनों

को लेकर चोर फरार हो गए। जिसकी जानकारी होने पर महिला ने एक व्यक्ति के नामजद तहरीर देकर चोपन पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त समाचार के अनुसार धर्मशिला शुक्ला 15 जनवरी को एक शादी समारोह में मायके रांची के लिए घर के दरवाजे का ताला बंद कर सुबह साढ़े सात बजे चली गई थी, जिसका फायदा उठाते हुए चोरों ने 17 जनवरी 2024 की रात्रि घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसकी जानकारी होने पर पीड़ित महिला ने 18 जनवरी को ही घर वापस आ गई और 19 जनवरी को चोपन थानाध्यक्ष एवं गुरमा पुलिस चौकी प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की।