हादसा- मजदूरों से भरी पीकप पलटी, 20 घायल, तीन वाराणसी रेफर

सोनभद्र। शनिवार की सुबह वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर सदर कोतवाली क्षेत्र के तेंदू गांव के पास मजदूरों से ओवरलोड भरी पिकअप नहर में पलट गई। हादसे में 20 से अधिक मजदूर घायल हुए हैं जिसमें तीन मजदूरों की स्थिति गंभीर है उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया अन्य घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पिकअप की क्षमता से अधिक मजदूर सवार थे और गति भी तेज बताई जा रही है।

यूपी सीमा से सटे मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले के चितंरगी थाना क्षेत्र निवासी कुछ मजदूर पिछले दिनों चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में धान की कटाई के लिए गए थे। शनिवार की सुबह मजदूर दो पिकअप पर सवार होकर लौट रहे थे कि अचानक शनिवार की सुबह वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर तेंदू पुल के समीप तेज गति में आ रही पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। हादसे में पिकअप सवार 12 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि आठ मजदूरों को अंदरूनी चोट लगी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायल महिला मजदूर मायावती उम्र लगभग (40) वर्ष समेत तीन मजदूरों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायलोंं में सभी चितरंगी तहसील क्षेत्र के गांगी, बेलहवा गांव के बताए जा रहे हैं। इसमें राहुल (23), रेखा (18), रीता (20), सियाराम (37), मायावती (40), पार्वती (18), मुनेश्वर,(40), शिव कुमार (40), मुन्नी (42), विद्यावती (25), कमलेश (35), मुन्नू (30) शामिल हैं। अन्य आठ को भी चोटें आई हैं।

Translate »