राहुल जायसवाल
दुद्धी (सोनभद्र)। दुद्धी कस्बे के अमवार रोड में शनिवार की अल सुबह एक अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुसते-घुसते बच गया जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। बड़ा हादसा टलने से मकान मालिक सहित अन्य लोगों ने राहत की सांस ली। संयोग अच्छा रहा कि अनियंत्रित ट्रैक्टर पोल को तोड़ते ही रुक गया। बताया जाता हैं कि खजुरी निवासी एक व्यक्ति का ट्रैक्टर दुद्धी की तरफ से खजुरी जा रहा था कि अमवार रोड स्थित शिवा

हॉस्पिटल के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित ट्रैक्टर नाली को क्षतिग्रस्त करते हुए बिजली के पोल को तोड़ते हुए रुक गया। प्रत्यक्षदर्शियो की मानें तो अगर लड्डू राम के घर के पास बिजली का पोल नहीं होता तो बड़ी घटना घट सकती थी, वो तो संयोग अच्छा था कि बिजली की पोल ने हादसे से घर को बचा लिया। उधर जैसे ही लोगों को हादसे की जानकारी हुई तो ग्रामीण दौड़ पड़े। समाचार लिखें जाने तक स्थानीय लोगों की मदद से ट्रैक्टर निकालकर क्षतिग्रस्त नाली और बाहरी हिस्से का दीवाल व शैड तथा बिजली पोल की मरम्मत में जुट गए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal