मोहन गुप्ता
गुरमा- सोनभद्र। केंद्र सरकार ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े हर एक व्यक्ति तक पहुंचाने के संदर्भ में भानु प्रताप चतुर्वेदी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 21 नवम्बर 2023 से देश के सभी राज्यों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चलाई जा रही है और यह यात्रा पुरे भारत में सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक एवं जनभागीदारी बढ़ाने देश के प्रत्येक पात्र व्यक्तियों तक इसका लाभ पहुंचाने के लिए चलाई जा रही है। इसी क्रम में उन्होंने आगे बताया कि
मिर्जापुर पिछड़ा मोर्चा भाजपा जिलाध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा को संगठन विस्तार, महामंत्री ओबीसी, मोर्चा सियाराम बिंद को विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला संयोजक और धर्मराज विश्वकर्मा व जिला कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र पाल को जिला सह संयोजक मिर्जापुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो पुरे मिर्जापुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को भारत सरकार की योजनाओं से अवगत कराने उन्हें जागृत करने के साथ लाभान्वित कराने का कार्य किया जा रहा है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मिर्जापुर जिला महामंत्री सियाराम बिंद, संजय गुप्ता तथा नगर उपाध्यक्ष कृष्णानंद, सत्यनारायण सिंह, विजय विश्वकर्मा, ओमप्रकाश पटेल, मिलन प्रजापति, कमलेश यादव इत्यादि लोग उपस्थित थे।