सोनभद्र। पन्नूगंज पुलिस द्वारा एक वांछित अभियुक्त के विरुद्ध 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी के अनुसार अभियुक्त मुकदमा नम्बर 1449/2010 राज्य बनाम रामनिहोर पुत्र मंगरु व राजू पुत्र रामनिहोर निवासी परसौटी हाजिर

अदालत न होकर गिरफ्तारी से बचने के लिए भागा हुआ है जिसके सम्बन्ध में न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र द्वारा 82 भादस की उद्घोषणा का आदेश प्राप्त हुआ। पन्नुगंज थाना पुलिस अभियुक्त के घर पर गवाहों के समक्ष मुनादी कराते हुए

पुलिस व चौकीदार के सहयोग से 82 सीआरपीसी की उद्घोषणा का आदेश अभियुक्त के घर पर व प्राथमिक विद्यालय पर चस्पा कर उद्घोषणा का अनुपालन कराया। यदि फरार अभियुक्त समयावधि के भीतर न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता है तो उसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। उपनिरीक्षक राम ज्ञान सिंह यादव, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार यादव, धनंजय राय मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal