सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। यूं तो रक्तदान को महादान की संज्ञा दी गई है जिससे दुर्घटना व गंभीर बिमारियों से ग्रसित मानव को रक्त की कमी होने पर रक्त दान दिऐ हुए व्यक्तियों का रक्त चढाकर अनमोल जिदंगी बचाकर डाक्टरों द्वारा जीवनदान
दिया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एचडीएफसी बैंक सी एस आर के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन सन 2007 से लगातार कोरोना काल को छोड़कर बैंक के कर्मचारियों के द्वारा रक्तदान कर किया जा रहा है, जिससे कितनों की जिदंगी बचाई जा रही हैं। इसी क्रम में बैंक के
रॉबर्ट्सगंज शाखा में गुरुवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेसन वैन के पहुंचने पर ब्लड बैंक शिविर का उद्घाटन भाजपा सदर विधायक भूपेश चौबे के द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
रक्तदान मे मोहम्मद तौफीक, रमाशंकर पांडेय, मनीष सिंह, नवाज अली, जावेद अख्तर, मंगल व अन्य लोगों ने रक्त दान देकर इस पुनीत कार्य के हिस्सा बने। इस अवसर पर
डॉक्टर अशोक कुमार प्रभारी ब्लड बैंक एवं टीम शाखा प्रबंधक मोहम्मद तौफीक़, यूनिट हेड आशुतोष श्रीवास्तव, मनीष सिंह, रमाशंकर पाण्डेय, जावेद अख़्तर, नवाज अली, उत्कर्ष उपाध्याय, हिमांशु द्विवेदी एवं समस्त बैंक शाखा स्टाफ मौजूद रहे।