अनवरत तीन दिनों से बारिश, किसानों की फसल बर्बाद

गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड सलखन न्याय पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा, मारकुंडी, सलखन, केवटा, बेलछ, रुदौली, रजधन, महुआव कला, खुर्द पयीका, बेलकप, चिरहुली, बघनार, भभाईच इत्यादि ग्राम सभा में तीन

दिनों के अनवरत बर्षा से किसानों उपर भारी तबाही को लेकर चेहरों पर मायुसी छाई हुई है। खेतों में धान कटी फसल पानी से भीगकर अब खराब होने की स्थिति में आ गई है। अगर एक दो दिनों के अंदर धुप नहीं दिखाई दिया तो सभी किसानों की

खर्च की लागत को कौन कहे भुखमरी के कगार पर आ जायेंगे। उक्त सम्बंध में वशिष्ठ कुशवाहा, मदन मोहन यादव, कपिलमुनी पाण्डेय, राजेश मिश्रा, राकेश कुमार पाण्डेय, बिन्दु पाण्डेय, शिव कुमार तिवारी इत्यादि लोगों ने बताया कि आधे से अधिक किसानों के धान की फसल खेतों में और कुछ खलिहानों में पड़े हुए हैं। किसानों ने जिलाधिकारी से स्थलीय निरीक्षण कराकर उचित मुआवजा दिलवाने की मांग किया है। जिससे किसानों को राहत मिल सकती है।

Translate »