ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। झारखंड व उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित विंढमगंज रेलवे स्टेशन पर पूर्व में रुकने वाली रेलगाड़ियो का ठहराव कोरोना काल के समय बंद किए जाने के बाद आज तक सिंगरौली पटना लिंक एक्सप्रेस का ठहराव नहीं होने के साथ-साथ चुनार बरवाडीह पैसेंजर, बरवाडीह त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस को इस रूट पर बंद कर दिए जाने से परेशान स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधियों
को बार-बार लिखित निवेदन पर भी कोई सुनवाई नहीं होने पर आज आक्रोशित होकर जोरदार प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने स्टेशन अधीक्षक सत्यनारायण विश्वकर्मा को एक ज्ञापन देते हुए जल्द ठहराव व संचालन की मांग की। ट्रेन का ठहराव व संचालन नहीं होने पर आगामी 13 दिसंबर को रेल रोको आंदोलन की चेतावनी भी दी। अगुवाई कर रहे विकलेश भारती ने कहा कि विंढमगंज रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायत समेत झारखंड राज्य के दर्जनों ग्राम पंचायत के आदिवासी व गरीब ग्रामीण अपना चिकित्सा व शिक्षा के लिए झारखंड में रांची तक व उत्तर प्रदेश में लखनऊ तक जाने के लिए एकमात्र सुविधाजनक स्टेशन यही था परंतु क्षेत्र में फैली महामारी जैसी बीमारी कोरोना के समय सवारी गाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया था। परंतु जब उक्त बीमारी पर सरकार के द्वारा कठिन परिश्रम के बाद नियंत्रण पा लिया गया तो इस स्टेशन पर उक्त सवारी गाड़ियों का संचालन ही बंद कर दिया गया तथा कुछ चल रही सवारी गाड़ी का ठहराव भी बंद कर दिए जाने के कारण स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जबकि ठहराव व संचालन के लिए रेलवे के संबंधित उच्चाधिकारियों को बीते एक वर्षों से लगातार पत्र के माध्यम से ठहराव व संचालन के लिए बार-बार निवेदन किया गया। साथ ही साथ सांसद पकौड़ी लाल कोल, क्षेत्रीय विधायक रामदुलारे गोंड, राज्यसभा सांसद राम सकल व भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता से भी मिलकर उक्त ट्रेनों का ठहराव व संचालन के लिए कई बार निवेदन किया गया परंतु सिर्फ आश्वासन ही मिला, ठहराव व संचालन नहीं हो सका। जिसके कारण आज स्टेशन अधीक्षक सत्यनारायण विश्वकर्मा को हम सभी ग्रामीण जनता ठहराव, संचालन के लिए मांग करते हुए ज्ञापन दे रहे हैं अगर समय रहते रेलवे प्रसाशन द्वारा निर्णय नहीं लिया गया तो आगामी 13 दिसंबर को क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीण जनता के साथ रेल रोको आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। इस मौके पर अजय कुमार , ओम प्रकाश, जगन राम, संजय कुमार, करन कुमार, रमेश जायसवाल, तेज प्रताप रावत, सुरेंद्र रावत, प्रभु राम, भोला कुमार, दिलीप कुमार, त्रिभुवन कुमार, निरंज कुमार, रजनीश कुमार, नाथा चंद्रवंशी, अमरेश भारती सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।