मृत्यु के 30वें दिन सऊदी अरब कमाने गए युवक का घर पहुँचा शव

ओमप्रकाश रावत

मृत्यु के 30 वें दिन युवक का शव पहुंचा गांव

विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के धुमा गाँव निवासी एक युवक अपनी घर की हालत दूर करने का सपना लिए सऊदी अरब कमाने गया था और वह अपने घर परिवार वालों को करीब एक माह से दिलासा दिलाता रहा कि ईश्वर ने चाहा तो बहुत जल्द घर की माली हालत ठीक हो जायेगा और इसी सपनों को लेकर युवक सऊदी में क्रेन आपरेटर का काम करता था। लेकिन कुदरत को शायद यह मंजूर नहीं था और

उस परिवार पर उस समय कहर टूट पड़ा ज़ब बुधवार की शाम को विदेश कमाने गए युवक का शव घर पहुंचा। जिससे गाँव में शोक की लहर दौड़ गई। शव देख परिजनों का रों-रोकर बुरा हाल था। बताया जा रहा है कि धूमा गांव निवासी नीरज कुमार पाल पुत्र शंभू पाल निवासी धूमा, थाना विंढमगंज अक्टूबर 2023 में अपने घर से कमाने सऊदी अरब के रियाद शहर गया था कि रियाद के एक कम्पनी में क्रेन चलाते वक़्त 6 नवंबर को हादसा हो गया, जिससे क्रेन अपरेटर नीरज की मृत्यु हो गई। परन्तु विदेश में मौत की औपचारिकता पूरी करने में काफ़ी देर हो गई तथा औपचारिकता पूरी होने के बाद भी शव भेजनें में काफ़ी देर हो रही थी। भारतीय दुतावास के हस्तक्षेप के बाद मृत्यु के 30 वें दिन युवक का शव विंढमगंज थाना क्षेत्र के धूमा गाँव में पहुँचते ही परिजनों में मातम छा गया ।

Translate »