विधायक सदर भूपेश चौबे व पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात माह नवम्बर-23 का किया गया शुभारम्भ

सर्वेश श्रीवास्तव/संजय सिंह

चुर्क(सोनभद्र)। 1नवंबर बुधवार को आर0टी0एस0 क्लब रॉबर्ट्सगंज से यातायात माह का शुभारम्भ विधायक सदर भूपेश चौबे व डॉ0 यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । यातायात जागरुकता के क्रम में विधायक सदर, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, अपर

पुलिस अधीक्षक, एआरटीओ द्वारा विमला इण्टर कालेज, राजकीय बालिका विद्यालय, आदर्श इण्टर कालेज व विन्ध्य कन्या डिग्री कालेज के उपस्थित छात्र, छात्राओं, गणमान्य व्यक्तियों एवं सम्मानित पत्रकार बन्धुओं को यातायात नियमों से सम्बन्धित जानकारी दी गयी । विन्ध्य कन्या डिग्री कालेज के

बच्चों द्वारा नुक्कड नाटक एवं भाषण व आदर्श इण्टर कालेज के बच्चों द्वारा स्वागत गीत किया गया । इसी क्रम में स्कूली बच्चों को पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर यातायात जागरुकता रैली निकाली गयी । विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवम्बर माह को यातायात माह के रुप में मनाया जा रहा है । कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने हेतु लोगों को हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने, ओवर स्पीडिंग न करने, शराब पीकर वाहन न चलानें, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का

इस्तमाल न करने आदि के सम्बन्ध में प्रेरित करते हुये सुझाव दिया गया एवं रोड सेफ्टी के प्रति लोगों को जागरुक रहकर उनका पालन करने हेतु बताया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात, प्र0नि0 रा0गंज, चौकी प्रभारी रा0गंज, महिला थानाध्यक्ष सरोजमा सिंह व प्रभारी निरीक्षक यातायात एवं व्यापारी मण्डल के गणमान्य लोग मौजूद थें ।

Translate »