राहुल जायसवाल
दुद्धी (सोनभद्र)। कनहर सिंचाई परियोजना अमवार में कुदरी – अमवार को जोड़ने वाली अस्थाई सड़क का निर्माण कनहर निर्माण कम्पनी द्वारा कराए जाने से आधा दर्जन ग्रामीणों ने राहत की सांस ली हैं। रपटा का निर्माण हो जाने से अब कुदरी, बैरखड़, बरखोहरा, हरपुरा सहित अन्य ग्रामीणों को अब अमवार से होते हुए अपने गंतव्य तक जाने व आने के लिए
चक्कर लगाने से बचत होगी। अस्थाई मार्ग के बन जाने से अब ग्रामीणों को 40-50 किलोमीटर की दुरी सिमट कर 4 से 5 किलोमीटर रह जाएगी जिससे काफ़ी राहत मिलने की उम्मीद हैं। बता दें कि बरसात से कनहर नदी में बाढ़ के कारण कई गावों का सम्पर्क अमवार बाजार से करीब 4 – 5 महीने के लिए कट जाता हैं और ग्रामीणों को पकरी महुली या फिर विंढमगंज से होकर दुद्धी या अमवार आना -जाना पड़ता हैं लेकिन अब कनहर निर्माण कम्पनी द्वारा अस्थाई सड़क का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को अमवार, दुद्धी आना -जाना काफ़ी आसान होगी। कनहर निर्माण कम्पनी एचईएस इंफ़्रा प्रा. लि. कम्पनी के सत्यनारायण राजू ने बताया कि आने वाले दीपावली व छठ पूजा तथा ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए अस्थाई सड़क का निर्माण करा दिया गया हैं। उक्त अस्थाई सड़क से आवागमन एक नवम्बर से चालू हो गई है।