शाहगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र अंतर्गत सोमवार की रात्रि खजुरी खुर्द गांव में डोहरी नहर सम्पर्क मार्ग पर विरेन्द्र कुमार सिंह पुत्र स्व सदावृज सिंह के घर में से इनवर्टर, बैटरी, टीवी, मंगलसूत्र, अंगूठी सहित अन्य सामान चोरी कर चोर फरार हो गए। पीड़ित विरेन्द्र कुमार सिंह ने सुबह मंगलवार को घर में चोरी की घटना को लेकर थाना पर लिखित सूचना दी। पुलिस ने मु०अ०सं०114/23 धारा- 457, 380, 411 भा०द०वि०

दर्ज कर क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार के मार्ग निर्देशन में थानाध्यक्ष सूर्यभान सिंह ने चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीम गठित की। गठित पुलिस टीम द्वारा 24 घंटे के अंदर चोरी मे शामिल दो युवक व चोरी का सामान बुधवार को सुबह डोहरी प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित पुलिया के पास से बरामद कर लिया गया। चोरी की घटना में शामिल बबुन्दर पुत्र शंकर प्रसाद व रवि कुमार पुत्र छोटे लाल निवासी गण खजुरी कलाँ को थाना उप निरीक्षक नरेन्द्र राय, मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र यादव व नीरज त्रिपाठी ने गिरफ्तार किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal