ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत डूमरा के जोरकहू पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने दौरान डूबे युवक महुली निवासी चंदन कुमार (30 वर्ष) पुत्र दिवाकर नंदन सिंह गोंड़़ का शव मंगलवार को सुबह आठ बजे कनहर नदी में उतराया हुआ मिला। वह रविवार को अपने दोस्तों के साथ

जोरकहू के घने जंगल में पिकनिक मनाने गया था।इस दौरान शाम करीब चार बजे वह नहाते समय गहरे पानी में चला गया था। दोस्तों के प्रयास करने के बावजूद वह तेज धारा में बह गया था। सोमवार को भी स्थानीय गोताखोरों की मदद से घटनास्थल पर उसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन देर रात तक कुछ भी मालूम नहीं चल सका था। मंगलवार को सुबह आठ बजे परिजनों ने घटनास्थल से करीब तीन सौ मीटर दूर एक शव पानी में उतराया हुआ देखा। शव को पहचानते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal