सपा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर किया माल्यार्पण व गोष्ठी आयोजन

धूमधाम से मनाई गई सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। समाजवादी पार्टी द्वारा शाहगंज हनुमान मंदिर तिराहे पर सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण और गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ऐसे

विद्वान नेता थे जो हमेशा हर वर्ग की लड़ाई लड़ने का काम किया और हर समाज को एक समान अधिकार दिलाने का काम किया। उन्हीं के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा किसान, मजदूर, व्यापारी, अल्पसंख्यक, नौजवानों, महिलाओं और हर वर्ग को एक साथ लेकर चलने का काम करते रहे हैं।

और हर वर्ग का अपने मुख्यमंत्री कार्यकाल में जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास के रास्ते पर लाने का काम किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घोरावल पूर्व विधायक रमेश चंद्र दूबे ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल एक ऐसे सामाजिक नेता थे जो हमेशा

किसानों, मजदूरों, नौजवानों की लड़ाई लड़ने का काम किया। इस दौरान गोष्ठी में मुख्य रूप से श्यामविहारी यादव, संजय यादव, रामप्यारे सिंह पटेल, डॉक्टर लोकपति सिंह पटेल, बाबूलाल यादव, बाबू हाशमी, जगत पटेल, रियाज हुसैन, राजेश विश्वकर्मा व महिला सभा जिलाध्यक्ष गीता कौर के साथ घोरावल विधानसभा के पदाधिकारी एवं ग्रामीण जनता उपस्थित रही।

Translate »