रमेश कुमार कुशवाहा
घोरावल-सोनभद्र। सोमवार की शाम लगभग 7.30 बजे कोतवाली थाना घोरावल को सूचना प्राप्त हुई की कोतवाली क्षेत्र के ग्राम महांव में एक महिला द्वारा दिन में लगभग 11:00 बजे के आसपास अपने घर की ही बड़ेर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई है। सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार सहित थाना प्रभारी

घोरावल व चौकी प्रभारी शिवद्वार पहुंच गए । घटनास्थल के निरीक्षण से जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त महिला की शादी लगभग 5 से 6 वर्ष पूर्व ग्राम महांव थाना घोरावल में रोहित भारती नाम के व्यक्ति से हुई थी।घटनास्थल से यह भी जानकारी प्राप्त हुई कि महिला के पति की मृत्यु जनवरी 2023 में बीमारी के कारण हो गई थी। मृतका की कोई संतान नहीं है।महिला का मायका थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर में है। महिला के पिता द्वारा मृत्यु का सही कारण जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराए जाने हेतु तहरीर दी गई है जिसके अनुसार थाना स्थानीय पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भेज दिया गया है। घटना स्थल का क्षेत्राधिकारी अमित कुमार मौके पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस को घटना की गहराई से छानबीन करने का निर्देश दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal