सर्वेश श्रीवास्तव

शाहगंज (सोनभद्र)। प्राथमिक विद्यालय खजुरी खुर्द मे न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार की उपस्थिति में किया

गया। थाना शाहगंज में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उपस्थित न्याय पंचायत में आने वाले सभी स्कूली बच्चों के द्वारा कबड्डी, दौड़ व तरह-तरह के

खेलकूद व योग व्यायाम देखकर क्षेत्राधिकारी द्वारा उत्साह वर्धन भी किया गया। उपस्थित स्कूली बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, डायल 112 तथा बच्चों को गुड टच व

बैड टच के बारे में जानकारी दी भी गई। क्षेत्राधिकारी ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी व विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। कहा कि बच्चे न्याय पंचायत स्तरीय इस

प्रतियोगिता में सफल होकर आगामी ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपने-अपने स्कूल का परचम लहराये जिससे

स्कूल व गुरुजनों का नाम रौशन हो सके। इस दौरान विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाएं, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal