ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैयाडीह ग्राम पंचायत में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विंढमगंज पर डॉक्टर सत्येंद्र प्रसाद के नेतृत्व में सास, बहू, बेटा सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि

सीमा सिंह ग्राम प्रधान सलैयाडीह रहे। ऐनम कुंती देवी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को सचेत करना कि इस पीरियड में चार जांच होता है जो आप सब समय-समय पर करते रहें। अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था जिला

हॉस्पिटल में हो गई है कहीं आपको जांच के लिए जाने की जरूरत नहीं है जो कि फ्री है कहीं आपको पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। और बेटा सास के बारे में बताया कि बेटे को भी अपनी पत्नी को इस पीरियड में ख्याल रखना चाहिए

और सास को भी इस परिस्थिति में हमेशा समय-समय पर अपनी बहू को सहयोग करें। अंजली राणा, पूजा सीएचओ ने बताया कि इस पीरियड में भोजन और नाश्ता भर पेट ले, दिन में दो बार नाश्ता और दो बार खाना अवश्य लें। खान-पान में कमी नहीं होना चाहिए तभी आपके बच्चे स्वस्थ होगें। इस मौके पर रंजित सिंह फार्मासिस्ट, पुरुषोत्तम, आशा विंदा देवी, शाहजहा, कमोदा, नीरा, उषा, चिंता, प्रतिमा, रिंकु, ललिता, मीना तथा गांव की गर्भवती महिलाए तथा आए हुए लोगों को ग्राम प्रधान के द्वारा स्टील का प्लेट उपहार स्वरूप दिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal