गाजे-बाजे के साथ माँ शेरावाली की प्रतिमा विसर्जित

विसर्जन से पहले माँ दुर्गा की प्रतिमा के साथ कलाकारों के रूप में अन्य देवी-देवताओं की निकली शोभायात्रा

शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। स्थानीय बाजार मे बुधवार को समस्त पंडालों मे स्थापित मां दुर्गा व अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। पूजा

पंडालों से जब माता रानी की प्रतिमाओं को विर्सजन के लिए उठाया गया तो भक्तों में खासा उत्साह रहा। बैंड-बाजे के साथ भक्तगण प्रतिमाओं के साथ नाचते-गाते चार किमी. तक चलकर ढुटेर तालाब पहुंचे। लेकिन, जब तालाब में प्रतिमा का विसर्जन करने लगे तो भक्तों की आंखें नम हो गई। आधा दर्जन

से अधिक स्थानों पर सजी प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विसर्जन के दौरान पुलिस की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। पंडालो में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन का जुलूस राजपुर रोड

प्राचीन हनुमान मंदिर से व समस्त दुर्गा पूजा पंडालों मे सभी स्थापित पंडालों की मूर्तियों को बड़े ही धूमधाम से निकालकर घोरावल रोड पर श्रृद्धालु नाचते गाते संकट मोचन हनुमान मंदिर तिराहे पर लाया गया। पूरे बाजार में महिला, पुरुष व बच्चे श्रद्धालु माँ दुर्गा की धुन पर नाचते गाते हुए विसर्जन के

लिए गए। बतादे कि लगभग 20 मूर्तियों का विसर्जन ढूटेर तालाब में किया गया। नौ दिनों तक मां की पूजा अर्चना के बाद

विसर्जित करने के लिए मां की प्रतिमा को जैसे ही उठाया गया सभी भक्तों की आंखों में आंसू आ गए। नम आंखों से श्रृद्धालुओं ने मां को विदा किया। मूर्ति विसर्जन के दौरान क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार के निर्देशन में थानाध्यक्ष सूर्यभान सिंह, चौकी प्रभारी सुजीत सेठ, थाना एस आई, महिला पुलिस व हेड कांस्टेबल व कास्टेबल सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे।

Translate »