असत्य पर हुई सत्य की जीत, हर्षोउल्लास से मना दशहरे का त्यौहार

राहुल जायसवाल

दुद्धी-सोनभद्र। दुद्धी में हर्षोउल्लास के साथ दशहरे का त्यौहार मनाया गया। मंगलवार की शाम श्री रामलीला मैदान पर दशहरे का विशाल ऐतिहासिक मेले का आयोजन किया गया जहाँ हजारों दर्शकों के उपस्थिति में श्री राम व रावण का युद्ध हुआ इसके साक्षी क़स्बे में स्थापित माँ आदिशक्ति दुर्गा की प्रतिमाएं बनी इसके बाद राम के द्वारा रावण के नाभि में बाण लगते ही रावण मूर्छित हो होकर गिर पड़ा और दर्द से कराहने लगा। राम

ने कहा कि लक्ष्मण रावण इस ब्रह्मांड का सबसे ज्ञानी व्यक्ति है इसके मृत्यु से पूर्व आदर पूर्वक कुछ बातें ग्रहण करों। बड़े भाई के आज्ञानुसार लक्ष्मण रावण के समीप जाकर कहा कि हे जगत विद्वान रावण हमें कुछ ज्ञान की बातें बताएं ,जिस पर मृत्यु शैय्या पर पड़े रावण ने कहा कि लक्ष्मण मैं जीवन की तीन महत्वपूर्ण बातें बताता हूँ ,किसी भी शुभ कार्य को करने में तनिक भी देर मत करना और अशुभ कार्य को जितना टाल सकते हो टालते रहना , दूसरा अपने दुश्मन को कभी भी कमजोर नहीं समझना चाहिए ,तीसरा किसी को भी अपनी

राज की बात नहीं बताना चाहिए। जीवन में उपयोगी तीनों ज्ञान देने के बात रावण ने प्राण त्याग दिए ,इसके बाद गोधूलि बेला में 51 फ़ीट के भारी भरकम व विशाल पुतले में आग लगा कर दहन किया गया इसके उपरांत घंटो चली अतिशबाजी का दर्शकों ने लुफ्त उठाया इसी के साथ साथ भगवान राम माँ सीता, लक्ष्मण व हनुमान ,सुग्रीव आदि मंच पर विराजमान हुए जहाँ भक्तगणों ने आरती उतारी और प्रभु के आशीर्वाद ग्रहण किये | रामलीला मैदान में लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर दशहरे की बधाई दी और आपसी भाईचारे का संदेश दिया| उधर दर्जनों गांव से आये ग्रामीणों व नगरवासियों ने मेले में जमकर खरीदारी की और मेले का लुफ्त उठाकर अपने घरों को वापस हुए बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर घर में पकवानों का लुफ्त उठाया और एक दूसरे के घर जाकर दशहरे की बधाइयां दी। मेले का आयोजन रामलीला कमेटी दुद्धी के द्वारा किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन राजन चौधरी पूर्व विधायक हरीराम चेरो राजकुमार अग्रहरी पूर्व अध्यक्ष आदि मंचासिन रहे। आयोजक समिति के अध्यक्ष जीतेन्द्र श्रीवास्तव ,महामंत्री कमल कुमार कानू संदीप गुप्ता आदि के कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

,

Translate »