दुद्धी-सोनभद्र(राहुल कुमार)। नगर में नव स्थापित स्ट्रीट लाइटों से शुक्रवार की रात सड़क के किनारे नगर में रोशनी से जगमग हुआ। दो सौ से ज्यादा आधुनिक स्ट्रीट लाइटों की आकर्षक रोशनी से नगर का मेन रोड चमक उठा। शुक्रवार की शाम
चेयरमैन कमलेश मोहन ने सभासदों के संग नगर के शिवाजी तालाब समेत मेन रोड की पटरियों पर लगे नये स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण कर आमजन को सौंप दिया। नगर में हर ओर लाइटों की जगमग रोशनी को लोग निहारते नजर आये। लोगों की जुबान पर था कि अब दुद्धी नगर भी शहरों की तरह चकाचौंध वाली रोशनी में शरीक हो चुका है। नगर में स्ट्रीट लाइट के अलावा नंदन वन की स्थापना, सोलर वाटर पम्प योजना, सड़क-नाली निर्माण आदि विकास कार्य तेजी से जारी है। नगर
के आकर्षक नंदन वन में करीब दो हजार विविध प्रजाति के पौधे रोपित किये गये है, जो आने वाले समय मे नगरवासियों के लिये ऑक्सीजन की फैक्ट्री व शुद्ध पर्यावरण का कारक सिद्ध होगा। चेयरमैन श्री मोहन ने कहा कि नगरवासियों ने दुद्धी नगर में पहली बार हमे जिस तरह से चुना हैं नगर को पूरी तरह सजाने संवारने का काम करूंगा। हमारा लक्ष्य है कि पांच वर्षों में इतना काम हो जाये कि आने वाले समय में नगर विकास हेतु काम खोजना पड़े। स्ट्रीट लाइट लोकार्पण के अवसर पर भाजपा जिलामंत्री दिलीप पांडेय, ईओ राम समुख, सभासद मोनू सिंह, निरंजन कुमार, आमेश अग्रहरि, धीरज जायसवाल, सोनू खान, मोहम्मद शाहिद, आनंद कुमार, मोहित कुमार, अंका कुमार,उमेश कुमार समेत मौके पर लोग उपस्थित रहे।