ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र में स्थित भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम के बैठक की अध्यक्षता बिरेंद्र गुप्ता ने किया। श्री गुप्ता ने संबोधन में कहा कि आज विद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार के मंसा के अनुरूप विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश के नेतृत्व में विद्यालय का सर्वांगीण विकास करने के

लिए बैठक कराई गई तथा यहां मौजूद पुराने छात्रों अभिभावक गणों ने कई तरह का सुझाव दिया। आज की बैठक की तरह ही आने वाले समय में भी समय-समय पर बैठक अगर होता रहा तो आवश्यक विद्यालय का सर्वांगीण विकास होगा। मौके पर मौजूद प्रबंधकारणी के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य अक्षैवरनाथ केसरी ने कहा कि विद्यालय में भंग हुई प्रबंध समिति को तत्काल बहाल कराने का सभी लोगों को मिलकर प्रयास करना चाहिए ताकि शासन व जनप्रतिनिधियों के

माध्यम से धन की व्यवस्था कर करके विद्यालय को नए रूप दिया जा सके। प्रभात कुमार ने कहा कि विद्यालय की प्रबंध समिति बनते ही जिले के जिलाधिकारी से मिलकर ही सरकारी फंड के माध्यम से विद्यालय का चौमुखी विकास कराया जाना संभव है। वहीं शिवकुमार ने कहा कि विद्यालय में टाइम टेबल का पूर्ण अनुशासन के तहत पालन करना ही विद्यालय का सर्वांगीण विकास होगा। इस दौरान कालेज से अध्ययन कर सफल हुए पुरातन छात्र-छात्राओं ने अपनी बातें साझा किया। वही अभिभावक ने कालेज में कमियां को दुर करने के लिए सुझाव दिया। ग्राम प्रधान धरती डोलवा सुरेंद्र पासवान ने कहा मेरे द्वारा जो संभव होगा में कालेज में योगदान दुंगा ताकि भारतीय इंटरमीडिएट कालेज में स्थिति में सुधार हो सके। मौके पर राजेश कुमार प्रधानाचार्य, अध्यापक अनील मीश्रा, ओम रावत, प्रभात कुमार, नंदकिशोर गुप्ता, सुमन गुप्ता, जितेंद्र शर्मा, अरविंद गुप्ता, हर्षित प्रकाश,ओपी यादव, दीपक गुप्ता जितेंद्र शर्मा सहित कालेज के स्टाफ मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal