शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार द्वारा थाना शाहगंज एवं थाना कर्मा में ग्राम चौकीदारों की बैठक की गई । बैठक में ग्राम चौकीदारों को उनके कर्तव्य एवं दायित्वों के प्रति संवेदीकरण किया गया एवं हाल ही में चल रहे त्योहारों नवदुर्गा प्रतिमा स्थापना , मूर्ति

विसर्जन जुलूस , रामलीला मंचन, रावण दहन, भरत मिलाप आदि के कार्यक्रमों व मेलों की दृष्टि के ग्राम चौकीदारों को समझाया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में होने वाले इस तरह के कार्यक्रमों में असामाजिक व अराजक तत्वों पर नजर रखें तथा इसकी सूचना थाना स्थानीय को उपलब्ध कराएं। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के बारे में भी उपस्थित ग्राम चौकीदारों को जागरूक किया गया। साथ ही

उन्हें बताया गया कि ग्राम क्षेत्र में कच्ची शराब के अड्डों, जुआ खेलने वाले स्थलों एवं अन्य अवैध कार्य करने वाले स्थलों के बारे में सूचना उपलब्ध कराएं। उनके द्वारा दी जाने वाली सूचनाओं को गोपनीय रखते हुए थाना स्थानीय द्वारा आवश्यक निवारक व विधिक कार्रवाई की जाएगी। ग्राम चौकीदारों को उनके क्षेत्र में गंभीर भूमि विवादों एवं अन्य गंभीर किस्म के विवादों के विषय में सूचना देने हेतु भी बताया गया। हाल ही में शासन स्तर से भूमि विवाद चिन्हीकरण का अभियान चल रहा है, इसके विषय में दोनों थाना में उपस्थित पुलिस बल एवं ग्राम चौकीदारों को अवगत कराया गया।

बैठक के दौरान दोनों थानों के ग्राम चौकीदारों के अलावा थाना कर्मा प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र प्रताप सिंह व उप निरीक्षक अभय नाथ यादव, मनोज कुमार त्रिपाठी, दिग्विजय सिंह तथा थाना शाहगंज में थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह व उप निरीक्षक नरेंद्र राय उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal