जिला कारागार में आयुष्मान कार्ड शिविर का किया गया आयोजन

मोहन प्रसाद गुप्ता

गुरमा (सोनभद्र)। जिला कारागार गुरमा सोनभद्र में गरीब निरिह बंदियों के हित को ध्यान रखते हुए मानिटरिंग सेल की बैठक में जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर आयुष्मान कार्ड बनवाने का शिविर आयोजन किया गया। उक्त

सम्बंध में जिला कारागार अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस शिविर आयोजन के पूर्व सभी बंदियों को जागरूक कर दिया गया था, साथ ही आयुष्मान कार्ड के लिए वांछित आधार कार्ड एवं राशन कार्ड को बंदियों

के परिजनों से सम्पर्क स्थापित कर मगवां लिया गया था। यह भी अवगत कराना है कि अहर्ताओं में जनगणना2011की सूची में नाम, पीएम जन आरोग्य योजना की वेबसाइट पर लाभार्थी का नाम, अंत्योदय योजना में नाम, लाल राशन कार्ड धारक,

60 वर्ष या उससें अधिक उम्र के लाभार्थी, ऐसे राशन कार्ड धारक जिनके परिवार में 6या 6 या से अधिक सदस्य हो, तो उन सभी उपरोक्त बंदियों को लाभ मिल सकता हैं। इसी के तहत आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन कर गरीब निरिह बंदियों को लाभान्वित किया गया। उक्त सम्बंध मे जिला कारागार एंव सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Translate »