ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज थाना क्षेत्र के बाजार स्थित मां काली मंदिर में नवरात्रि का तीसरा दिन में मां चंद्रघंटा को समर्पित होता है। मां का ये रूप चंद्रमा के समान अति सुंदर हैं. वो करूणा की सागर हैं, जो अपने भक्तों पर सिर्फ आशीष ही न्यौछावर करती हैं। मां
भक्तों की हर पीड़ा समझती हैं इसलिए मां की कृपा जिस पर हो जाती है, उसे कोई पीड़ा ही नहीं होती है। आज काली मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की गई हर तरह से सुख की प्राप्ति होती है और जो भी कामना होती है वो पूरी हो जाती है.आज आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली आरती के बाद
भंडारे में पुड़ी, सब्जी, बुंदिया प्रसाद इसे ग्रहण करने के लिए काली मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दराज से पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने अपने जीवन को कृतार्थ किया। इस दौरान राजीव रंजन तिवारी, नंदलाल तिवारी, प्रवेश गुप्ता, पप्पू जायसवाल, गोबिन्दा गुप्ता, डब्ल्यू जायसवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।