मुकुट पुजा के साथ रामलीला का हुआ शुभारंभ

संजय सिंह/ दिनेश गुप्ता

चुर्क-सोनभद्र। नगर की प्रसिद्ध रामलीला का शुभारंभ रविवार की देर शाम मुख्य अतिथि पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार एवं विशिष्ट अतिथि राजेश द्विवेदी के हाथो फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलन व मुकुट पूजा के साथ हुआ । इस मौके पर रामलीला

समिति मंडरा के कलाकारों द्वारा नारदमोह का मंचन भी सुंदर ढंग से किया गया इसके पहले भाजपा पुर्व सांसद एवं राजेन्द्र सिंह पटेल अध्यक्ष रामलीला कमेटी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं फीता काट कर पूरे विधि विधान और मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री राम की मुकुट पूजा कर रामलीला का उद्घाटन

किया कहा कि भगवान श्री राम के पदचिन्हों पर चलते हुए हम सभी को उनके आदर्शों का पालन करना चाहिए। बुराई पर अच्छाई की विजय ही रामलीला का अर्थ होता है। इसकी प्रेरणा हम सभी को रामायण से मिलती है। इस अवसर पर रामलीला समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि प्रभु श्रीराम भगवान होने के साथ साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भी थे।

उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और उनके आचरण व आदर्श का अनुसरण हर व्यक्ति अपने जीवन में सुखी रह सकता है। व्यक्ति को अपने अंदर अहंकार को खत्म करने का प्रयास करना चाहिए कहा आज के दौर में रामलीला जैसे कार्यक्रम हमारी अगली पीढ़ी को हमारी परंपराओं से परिचित कराते हैं। जनमानस से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों की अत्यंत

आवश्यकता है। शुभारम्भ के अवसर पर ओम प्रकाश यादव, अवधनाथ दुवे, कैलाश तिवारी, इन्द्रबहादुर सिंह,राजेश द्विवेदी, शिवकुमार सिंह,सुवेदार सिंह, पवन गर्ग,हौशला प्रसाद पाण्डेय ,रामसरन गुप्ता, राकेश खत्री आखेला नन्द सिंह संजय जायसवाल, जयराम वर्मा, संजय सिंह, राजन कुमार सिंह, संजय जैन, गोपाल केशरी, निर्मल कुमार, सुरज चन्द्रवंशी, अंशु खत्री सभासद, अजय सिंह, विशाल सिंह, रामकुमार, सुन्दर जायसवाल, सत्येन्द्र (गुल्लू), प्रशान्त सिंह, दिलीप श्रीवास्तव, दीप चन्द्र महतो, जितेन्द्र सिंह, प्रदीप राय,अरुण सिंह, महेश चन्द्रवंशी, रूपेश, अरविन्द पाठक, मनोज एवं चुर्क नगर पंचायत तथा आस-पास की जनता मौजूद रहीं एवं सुरक्षा के दृष्टिगत चुर्क चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे।

Translate »