मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक

ओम प्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के बुटबेढवा में स्थित भारती इंटर कालेज में आज मिशन शक्ति दीदी अभियान के तहत थाना प्रभारी श्याम बिहारी के नेतृत्व में प्रोजेक्टर पर टेली फिल्म दिखाया गया। महिला दरोगा सविता

सरोज ने मौजूद छात्र व छात्राओं को बताया कि छात्राओं को गुड टच, बैड टच के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही उन्हें सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून एवं नियमों के संबंध में जागरूक किया। इस दौरान छात्राओं को

हेल्पलाइन नंबर 1090,1076, 1098, 112, 181,108 व साइबर अपराध 1930 आदि की जानकारी दी गई। छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबरों पर फोन कर सहायता लेने की सलाह भी दी गई। साथ ही साथ मुख्यमंत्री के द्वारा दी जाने वाली योजना कन्या सुमंगला

योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना, बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस सखी योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की भी जानकारी दी। इस दौरान महिला कांस्टेबल नीतू सिंह, संयोगिता, विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश सहित सैकड़ों छात्राएं उपस्थित रही।

Translate »