
सुरभी चतुर्वेदी की रिपोट
वाराणसी कुबेर कंपलेक्स द्वितीय तल रियो पब और लाउंज का उद्घाटन मुख्य अतिथि बी एन आई सीनियर सपोर्ट डी .सी मिस्टर विवेक केसरी और सीनियर सपोर्ट डी. सी मिस्टर अंशु मेहरोत्रा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर रिओ पब और लाउंज के डायरेक्टर सुलेखा सिंह ने बताया कि यह पूर्णतया वातानुकूलित है और साथ ही साथ इसमें समस्त आधुनिक सुविधाएं भी हैं। इस अवसर पर श्री रमाशंकर दास मिसेज मेघना सिंह, मिसेज सुलेखा सहित नगर के संभ्रांत
नागरिक उपस्थित थे जिसमे मुख्य रूप से रमाशंकर दस, प्रमोद शर्मा, अमित गुप्ता, सौरभ मिश्रा, रवि रस्तोगी, आयुष वर्मा, आशीष सिंह, वीरेन्द्र कुमार, उत्तम सेठ, सतीश चौरसिया, विकास राज, उत्कर्ष तिवारी, एकांश सिंह, आयुष सिंह, अमर मौर्य, हर्षिता जैसवाल आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal