रामलीला मंचन का बसपा नेता संजय गोंड द्वारा फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया गया शुभारंभ
ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज थाना क्षेत्र के पटेल नगर के
रामलीला प्रांगण में रामलीला मंचन का उद्घाटन संजय कुमार गोड़ विधानसभा दुद्धी प्रभारी मिर्जापुर मंडल कोऑर्डिनेटर सोनभद्र के द्वारा फीता काटकर एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया

गया साथ ही कमेटी को नगद राशि भी सहयोग में दिया। इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए संजय गोड़ ने रामलीला को प्राचीन परंपरा बताते हुए कहा कि यह मर्यादा, संस्कृति व संस्कार की पाठशाला है। इसका अनुसरण कर समाज में व्याप्त कई सामाजिक बुराइयों का जहां अंत किया

जा सकता है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने जिस तरह अपना जीवन जिया था ठीक उसी प्रकार हमें भी ऐसा ही जीवन जीने की जरूरत है। वहीं विशिष्ट अतिथि बसपा कोऑर्डिनेटर रामविचार गौतम ने कहा कि गांवों में अभी भी पौराणिक संस्कारों एवं पद्धतियों को जीवंत रखने का प्रयास है जो यहाँ के लोग कर रहें हैं वे सभी धन्यवाद के पात्र हैंl उपस्थित अन्य

अतिथियों मे विधानसभा अध्यक्ष अनिल मौर्य, बामसेफ संयोजक उदय प्रताप मौर्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद पासवान, प्रधान पति बाबूलाल पासवान, कलावती देवी ग्राम प्रधान मेदनीखाड, रामलीला कमेटी अध्यक्ष डॉक्टर अटल बिहारी यादव, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र पटेल, कमलेश यादव, शुनेश्वर यादव, नंदकिशोर यादव ,भुखमरी कुशवाहा सुरेंद्र पटेल, रंजीत पटेल ,पाचू पटेल कृष्णा पटेल, विगन सिंह गोड ,सीताराम पटेल ,राजेश पटेल ओमप्रकाश पटेल ,पूर्व ग्राम प्रधान मुन्नालाल गौतम ,सरवन भारती, भारत भारती , बनवारी यादव ,राजकुमार पटेल ,सीताराम गुप्ता कन्हाई पटेल व्यास , राजेंद्र प्रसाद , मुन्ना पंडित मंडल दुबे, रमेश यादव ,सूर्यमणि पटेल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal