ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय विंढमगंज में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कक्षा 8 की छात्रा शिवांगी ने प्रधानाध्यापिका एवं अन्य छात्राएं रोशनी ,जूही, डालि, रिया, अंजलि, तनु ,प्रियांशी तथा कशिश ने शिक्षक की जिम्मेदारी संभाली। प्रधानाध्यापक ने छात्राओं को विद्यालय के कार्य प्रणाली के बारे में समझाया

प्रधानाध्यापिका बनने के बाद शिवांगी ने स्कूल में बेहतर अनुशासन एवं शिक्षा गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया। क्लास रूम, अध्यापक व छात्र उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया। बच्चों के शतप्रतिशत उपस्थिति पर जोर दिया। शिक्षिका बनी

सभी छात्राओं ने कक्षा शिक्षण कर बच्चों को पढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों का सहयोग सभी को मिलता रहा सभी ने एक दिन के लिए प्रधानाध्यापिका बनी शिवांगी के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकमल यादव ने बताया कि खंड शिक्षा

अधिकारी दुद्धी के मार्गदर्शन में बच्चों का सर्वागीण विकास के अवसर उपलब्ध कराये जा रहे हैं। आज बालिका दिवस पर नारी शक्ति को बढ़ावा देना तथा बालिकाओं के जीवन को विकसित करना और लोगों को महिलाओं की चुनौतियों को प्रति जागरूक करना है इसके और कहा कि मिशन शक्ति के तहत बेटियों को स्वावलंबन की राह दिखाई जा रही है। ऐसे में विद्यालय प्रबंधन की ओर से बेटी को एक दिन का कार्यभार दिया गया। बेटीयां भी विकास में योगदान दे सके विद्यालय के सभी शिक्षक अंजू रानी ,शालिनी कुमारी ,श्वेता जायसवाल , अनुराग तिवारी ,संगीता पद्मावती देवी एवं चंचल गुप्ता उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal