ग्रामीण अंचलो में रात के बिषैले जीव जंतुओं से बढ़ा खतरा, बच्चों की पढ़ाई भी हुई प्रभावित
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। गुरमा विद्युत फीटर क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन सब स्टेशन से एक सप्ताह से वर्षात भरे मौसम में रात्रि कालीन विद्युत कटौती से बड़े, बुढ़े, किसान, महिला, पुरुष, बच्चे, मरीज जहां सभी परेशान है वहीं बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं। वहीं रात के अंधेरों में पहाड़ी ग्रामीण अंचलों जंगली जीव जन्तुओं के साथ बिषैले जानवरो से भी खतरा बढ़ गया है इसके बावजूद भी विभाग मुकदर्शक बना तमाशा देख रहा हैं। जबकि प्रदेश सरकार ने ग्रामीण इलाकों में 16 से 18 घंटें सप्लाई का फरमान जारी किया है।इसके बावजूद भी विभाग बेखौफ पहाड़ी ग्रामीण अंचलों में रात्रि कालिन कटौती अंधाधुंध जारी है। इस सम्बंध में जब विभागीय अधिकारी जेई धर्मेन्द्र कुमार पटेल से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि उपर से आये हुए दिशा-निर्देश पर कटौती की जा रही हैं। उपभोक्ताओं ने उक्त सम्बंध में जिलाधिकारी का समस्या निदान के लिए ध्यान आकृष्ट कराया हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal