कहां पत्रकारों को फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने से लोकतंत्र खतरे में
विशेष संवाददाता द्वारा/मिथिलेश द्विवेदी
सोनभद्र।जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त नेतृत्व में शनिवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुंच देश के चौथे स्तंभ की संरक्षा व सुरक्षा तथा पत्रकारों को लोकतंत्र के विरुद्ध फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजे जाने के विरुद्ध नारेबाजी की और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि
पत्रकारों का यह उत्पीड़न लोकतंत्र के लिए अच्छा संदेश नहीं है। कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव कुमार त्रिपाठी के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस जनों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पर पहुंचा धरना प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट की सीढ़िया पर बैठ गए और पत्रकारों का उत्पीड़न बंद करो, मोदी सरकार होश में आओ का नारा लगाने लगे। कुछ देर बाद जिलाधिकारी के प्रतिनिधि ने आकर ज्ञापन
लिया। जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ ने कहा कि सरकार तानाशाही रवैया अपना कर देश के मूर्धन्य और निष्पक्ष पत्रकारों को जेल भेजने का काम कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। लोकतंत्र की रक्षा और संविधान तथा पत्रकारों की सुरक्षा हेतु आगे भी हम लोग इसके लिए धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारों को जेल भेजना चौथे स्तंभ पर सीधा हमला है जो लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है। ज्ञापन देने वालों में रा कांग्रेस जिला अध्यक्ष व शहर अध्यक्ष के अलावा इंजीनियर जितेंद्र पासवान, बृजेश तिवारी, राजेश द्विवेदी, अमरेश देव पांडेय, प्रदीप चौबे, शशांक मिश्रा, अजीत बिहार, राजबली पांडेय, लल्लू राम पांडेय, सत्यम पांडेय ,बाबूलाल पनिका ,रविंद्र आदि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमुख रहे।