बभनी के लेखपाल का 1 दिन का वेतन काटने का आदेश

दुद्धी-सोनभद्र(राहुल कुमार)। तहसील सभागार मे शनिवार को आयोजित तहसील समाधान दिवस पर विभिन्न समस्याओं से युक्त कुल 66 जन शिकायती प्रार्थना पत्र आए। जिसमें पांच मामले का निस्तारण मौके पर किया गया वहीं एक मामले का विस्तारण टीम भेज कर कुल 6 मामले का निस्तारण किया

गया। अन्य सभी मामलों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेजा गया है। तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी न्यायिक सुभाष चंद्र यादव ने किया। उन्होंने तहसील समाधान दिवस पर आए फरियादों को एक एक कर सुना और संबंधित विभाग के

अधिकारियों को समस्याओं का समाधान का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस पर शिकायती प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर समय से निस्तारित करें।कहा कि शिकायतों का एक सप्ताह के भीतर गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शिता पूर्वक निस्तारित करें लापरवाही बरतने पर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर दी जाएगी। उप

जिलाधिकारी सुरेश चंद्र राय ने बताया कि तहसील दिवस पर समय पर ना आने से बभनी के लेखपाल रमेश मिश्रा का एक दिन का वेतन काटे जाने का निर्देश दिया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ,एसडीम सुरेश राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी पिपरी आशीष मिश्रा ,तहसीलदार अरुण गिरी, डीपीआरओ विशाल सिंह , डीएसओ गौरीशंकर शुक्ला , खंड विकास अधिकारी नीरज तिवारी, नायब तहसीलदार विशाल पासवान , आपूर्ति निरीक्षक निर्मल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal