सीनियर सेक्टर इंजीनियर से वार्ता कर तत्काल पानी निकासी की मांग।
मोहन प्रसाद गुप्ता
गुरमा (सोनभद्र)। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी गुरमा जिला जेल मुख्य मार्ग स्थित अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया के अन्दर एक सप्ताह से जल जमाव हो जाने के कारण आवागमन को लेकर बड़ी छोटी सभी वाहनो के साथ पैदल दो पहिया साईकिल रेक्सा ढेला यहां तक की स्कुल एक बच्चों के लिए भी सबसे बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।जब कि इस सम्बंध में उधम सिंह यादव प्रधान एवं ग्रमीणों ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से अण्डर ग्राउण्ड रेलवे
पुलिया का पानी निकासी के लिये सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को दर्जनो बार अवगत करवाया गया था लेकिन कोई पहल नहीं किया गया। इसके पश्चात शनिवार को प्रधान समेत ग्रामीणों ने अगोरी स्टेशन एवं आई ए डब्ल्यू के सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराने पश्चात अण्डर ग्राउण्ड रेलवे पुलिया के समीप रेलवे विभाग के सम्बंधित विभागीय अधिकारियों का जबरदस्त विरोध कर तत्काल जल निकासी की मांग किया। उक्त सम्बंध में रेलवे विभाग सीनियर सेक्टर के इजीनियर चन्द्रकार पुस्कर से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि अण्डर ग्राउंड रेलवे पुलिया की जल निकासी की बात हमारे जानकारी में थी लेकिन कयी दिनो से लागातार वर्षात होने के कारण कार्य अवरुध्द हो गया था।तत्काल पानी निकासी व्यवस्था आज करा दिया जायेगा।