ओम प्रकाश रावत
विद्यालय जाने के लिए नहीं है रास्ता, मेड़ से होकर आते-जाते हैं बच्चे.
विंढमगंज (सोनभद्र)। बुटवेढवा ग्राम सभा में विंढमगंज रेलवे स्टेशन के समीप पासवान बस्ती में स्थित प्राथमिक विद्यालय की स्थापना सन 2011-12 में हुआ जहाँ आज तक स्थाई रूप से कोई सड़क न होने के कारण बच्चे स्कूल जाने से कतराते हैं और पढ़ने से वंचित होते जा रहे हैं। शासन के द्वारा विद्यालय
नियुक्त किऐ गए टीचर तो रहे लेकिन आज तक शासन के द्वारा सड़क नहीं बनाया गया। इस बारिश के मौसम में हर वर्ष बच्चे कीचड़ में गिर जाते हैं चारों तरफ से इस बरसात के मौसम में झाड़ी होने के कारण जीव जंतुओं का डर हमेशा बना रहता है और इस कारण कई अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजते हैं और बच्चे स्कूल जाने से वंचित हो जाते हैं। वहीं पर
विद्यालय के बच्चों के अभिभावाको ने पूर्व में कई बार शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियो एवं गांव के प्रधान को इस संबंध कई बार सूचना दिया गया पर आज तक इस विद्यालय के रास्ते का कोई हल नहीं निकल पाया इस कारण लोग अपने बच्चों को भविष्य को लेकर चिंता में है। वही विद्यालय के अध्यापक सफीक अहमद एवं शिक्षामित्र सविता कुमारी ने बताया की हम लोग भी रास्ते को लेकर परेशान रहते हैं खासतौर से बरसात के मौसम में कीचड़ दलदल मैं जान को मजबूर हैं हम सब और इस मौसम में झाड़ियां बड़ा-बड़ा हो जाते हैं जिससे हम लोगों को भी आने-जाने में बहुत ही कठिनाइयों को सामना पर करना पड़ता है जीव जंतु का डर हमेशा बना रहता है और सूखे मौसम में भी हमारे स्कूल के बच्चे और हम लोग मेड़ के सहारे स्कूल आते जाते हैं किसी तरह हम लोगों ने गांव के प्रधान एवं शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों को अपने स्तर से रास्ते को लेकर जानकारी दिया हूं हम लोगों को प्रधान के द्वारा आश्वासन भी दिया गया है पर आज तक रास्ते का निर्माण नहीं हो पाया।