उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस अधीक्षक को यातायात पुलिस की शिकायत को लेकर सौपा ज्ञापन

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। उ० प्र० उद्योग व्यापार मण्डल सोनभद्र जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारियो ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर राबर्टसगंज नगर क्षेत्र में यातायात पुलिस के द्वारा एक सूत्रीय वाहनो के ई-चालान पर सारा ध्यान केन्द्रित किये जाने की शिकायत करते हुये ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में यातायात

पुलिस अपना सारा ध्यान ई-चालान करने में लगा हुआ है जिसके कारण नगर में ग्राहक आने से कतराने लगे हैं जिससे व्यापार सीधे-सीधे प्रभावित हो रहा है। यातायात पुलिस का ध्यान न तो ओवर स्पीड, न ही जाम पर, न ही प्रतिबंधीत क्षेत्र में चल रहे आटो व अन्य यातायात व्यवस्था पर है। व्यापार मण्डल ने पुलिस अधीक्षक से माँग किया कि नगर क्षेत्र में ई- चालान पर रोक लगाई जाए व यातायात व्यवस्था दुरुस्त कर नगर क्षेत्र में जनहित में व्यापार हित में छोटे मोटे काम खरीदारी पर निकले नागरिको को सहूलियत दिया जाय जिस पर व्यापार सुचारु रुप से चल सके। ज्ञापन के दौरान वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष संदीप सिहं चन्देल, जिला महामंत्री राजेश बंसल, प्रवक्ता प्रकाश केशरी, जिला प्रवक्ता अजीत जायसवाल, युवा जिला अध्यक्ष रमेश जायसवाल, नगर अध्यक्ष आनन्द जायसवाल आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Translate »