सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के घोरावल रोड पर स्थित यूनाइटेड ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण मेहता ( यूपी पुलिस ) इंस्टिट्यूट के प्रबंधक राम किंकर, उप मुख्य प्रबंधक विशाल केशरी ने राष्ट्रपिता महात्मा
गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मेहता ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर इंस्टिट्यूट के प्रबंधक राम किंकर व उप मुख्य प्रबंधक विशाल केशरी ने से कहा कि भारत देश की गुलामी से लेकर आजादी तक के समय चक्र में महानायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का योगदान ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि इन दोनों महापुरुषों की आदर्शवादी सोच एवं कर्तव्य परायणता सदैव आने वाली पीढियों के लिए प्रेरणाप्रद रहेगी। महात्मा गांधी के नेतृत्व में सत्य,अहिंसा जैसे मूल मंत्रो को लेकर सैद्धांतिक आंदोलन तक का सफर देश ने देखा और राष्ट्रपिता की ख्याति से नवाजा तो वहीं ‘जय जवान जय किसान’ का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री को देशवासियों का सरोकार प्राप्त हुआ और भारतवर्ष के प्रधानमंत्री पद का दायित्व मिला। इस अवसर पर संरक्षक अरुण कुमार सिंह, अध्यापिका आरती सोनी, डॉक्टर नागेंद्र कुमार मौर्य, योगी चतुर्वेदी, विमलेश मौर्य, मनोज कुमार मौर्या सहित अन्य उपस्थित रहे।