नगर में झाड़ू लगा स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर पदयात्रा निकाल लगाया झाड़ू

सफाई कर्मियों का सम्मान कर, कहा कचरा उठाने वाले ही वास्तविक सम्मान के हकदार

विशेष संवाददाता द्वारा

मिथिलेश द्विवेदी/सर्वेश श्रीवास्तव

सोनभद्र। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र से जुड़े व्यापारियों ने संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा के नेतृत्व में रॉबर्ट्सगंज नगर में पद यात्रा निकाल कर एक ओर जहां झाड़ू लगाते हुए नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया वहीं दूसरी ओर मेन चौक पर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों का माल्यार्पण कर एवं अंगवस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित भी किया। इस दौरान संगठन के जिला

अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि कचरा साफ करने वाले लोग ही वास्तविक सम्मान के हकदार है। बताया जिन कचरो को हम छूना भी नहीं चाहते वह उनको अच्छी तरह से साफ करके अपने हाथों से उठाते हैं और नगर को साफ सुथरा बनाने का कार्य करते हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य को परिभाषित करते हुए लोगों से कहा कि कभी आप अपने आप से पूछिए कि अच्छा कौन कचरा फैलाने वाला या कचरा साफ करने वाला। आगे कहा हमको जो भी गंदगी दिखाई पड़ रही है

वह प्रत्यक्ष रूप से हमारे ही क्रियाकलापों का परिणाम है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन 2 अक्टूबर 2014 को आधिकारिक तौर पर शुरू किया गया था जिसे प्रधानमंत्री जी ने सफाई करके स्वयं इस अभियान की शुरुआत की थी। स्वच्छ भारत अभियान का सबसे बड़ा उद्देश्य शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालयों का निर्माण करना एवं पूरे देश की सड़कों को स्वच्छ बनाना है है। उल्लेखनीय है कि पूरे देश में एक करोड़ 20 लाख शौचालयों का निर्माण किया गया एवं पूरा देश

खुले में शौच से मुक्त हो गया। कचरा प्रबंधन के संदर्भ में श्री शर्मा ने कहा कि कचरे को अलग-अलग इकट्ठा करके तीन अलग-अलग श्रेणियां में रखा गया है पहला है अपने आप से सड़ने वाला गीला कचरा दूसरा है सूखा कचरा जिसमें प्लास्टिक पेपर धातु इत्यादि आते हैं तीसरा है घरेलू कचरा। उन्होंने कहा कि वतन को व्यवस्थित रूप से स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में जब हम अपनी अग्रणी भूमिका अदा करेंगे तभी हम गांधी के सपनों का देश बना सकेंगे। कहा कि हमें स्वच्छता अभियान से जुड़े देखकर हमारे बच्चे हमारा अनुसरण करेंगे, हमसे सीखेंगे, स्वच्छता का पाठ पढ़ेंगे , यदि हम इस अभियान में सफल हो जाते हैं तो ही हम एक अच्छी तस्वीर पेश कर सकेंगे। कहा इस देश का नागरिक होने के कारण हमारा नैतिक दायित्व है कि हम अपने भारतवर्ष को स्वच्छ एवं सुंदर रखें। ऐसी मानसिकता पैदा करनी होगी कि शतत चलने वाली इस अभियान की शुरुआत हम करें। जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह ने सभी पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छता से जहां आसपास का वातावरण शुद्ध एवं स्वच्छ रहता है वहीं दूसरी ओर हमारे तन मन पर भी उसका सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और हम निरोग रहते हैं ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवनाथ मेहता, प्रशांत जैन, पंकज कनोडिया, रवि जायसवाल, सुनील सरोज, सुनील सोनी, कृष्णा सोनी, अमित अग्रवाल, अमित वर्मा, दीप सिंह पटेल टीपू अली, विनोद जायसवाल, शिवम केशरी, प्रतीक केसरी, कुशाग्र कौशल दिनेश सिंह, आशुतोष झुनझुनवाला संजय सिंह, मुकेश सोनी, दीपक केसरी, मोहम्मद रिजवान, विनोद जालान, राजेश जायसवाल, जसकीरत सिंह, राजू जायसवाल, यशपाल सिंह, अशोक मौर्य, धर्मराज सिंह, संजय रघुवंशी, नागेंद्र मोदनवाल, शुभम चौरसिया, आमिर आदि आदि व्यापारी और नगर वासी उपस्थित रहे।

Translate »