शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। जनपद में संचालित १०८ व १०२संख्या वाले एंबुलेंस सेवा की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सभी एंबुलेंसों की तकनीकी जांच किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त कार्य में कार्यक्रम प्रबंधक संदीप

पटेल व ईएमई संतोष सिंह और वरुण यादव को लगाया गया है जिनके द्वारा गहनता के साथ जांच किया जा रहा है। इस दौरान एंबुलेंस में उपलब्ध सभी उपकरण व दवाइयों की उपलब्धता की भी जांच की जा रही है साथ ही साथ एंबुलेंस में मौजूद कर्मचारियों की योग्यता की जांच करके उन्हें वो जानकारियां प्रदान की जा रही है, जिससे सभी मरीजों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान करते हुए उनकी बहुमूल्य जिंदगी को बचाया जा सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal