ओम प्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। स्थानीय हनुमान मंदिर पर बीती रात्रि सन क्लब सोसायटी की एक बैठक अध्यक्ष उदय कुमार जायसवाल के नेतृत्व में आगामी छठ पूजा के पर्व को अलौकिक व वृहद करने के उद्देश्य से नए अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता को सर्वसम्मति से चयन किया गया। बैठक में संरक्षक रमेश चंद्र एडवोकेट ने पुराने सत्र का लेखा-जोखा उपस्थित पदाधिकारी व सदस्य गणों के समक्ष पारदर्शिता के साथ रखा गया जिस पर सभी

लोगों ने अपने सहमति जाताया। तत्पश्चात कहा कि विंढमगंज क्षेत्र में छठ पूजा के पर्व को ऐतिहासिक रूप देने में सोसायटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है बीते सत्र समाप्त होने के बाद क्लब के नियमानुसार नए अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता के चयन होने पर हार्दिक बधाई देता हूं, साथ ही साथ क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य पूरी ऊर्जा के साथ नए अध्यक्ष के साथ काम करेंगे, ताकि क्लब का मान सम्मान समाज में दर्पण की

तरह चमकता रहे। नए अध्यक्ष नंदकिशोर गुप्ता के चयन के पश्चात हनुमान मंदिर के पुजारी आनंद कुमार द्विवेदी ने हनुमान मंदिर पर प्रसाद चढ़ाकर कार्यों को गति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। इस मौके पर प्रभात कुमार, सुमन कुमार गुप्ता , वीरेंद्र कुमार, अक्षैवरनाथ केसरी ,संजय कुमार गुप्ता, अमित केसरी ,राकेश केसरी उर्फ ब्लू केसरी ,अविनाश अग्रवाल किशन पटवा ,ओपी यादव, ओम प्रकाश रावत ,अजय कुमार गुप्ता, हर्षित प्रकाश ,मनीष मद्धेशिया, संतोष कुमार गुप्ता ,विकास कुमार जायसवाल ,उदय गुप्ता ,सुमित कास्ंकार, डीसी मद्धेशिया सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal