वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लवकुश प्रसाद केसरी को कांग्रेस सेवादल ने पार्टी तिरंगे के साथ दी अंतिम भावांजलि

सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)।जनपद मुख्यालय रावर्टसगंज निवासी केसरवानी वैश्य सभा के संस्थापक, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, वरिष्ठ समाजसेवी लवकुश प्रसाद केसरी (६५वर्ष)का गुरुवार की सुबह लंबी बीमारी के बाद पैतृक आवास पर निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। पारिवारिक सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार श्री केसरी का इलाज काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से चल रहा था। जुझारू, संघर्षशील

व्यक्तित्व वाले श्री केसरी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद कांग्रेस पार्टी में सम्मिलित हुए इसके साथ ही साथ इन्होंने वैश्यों की राजनीति की कमान को भी संभाला। जनपद में केसरवानी वैश्य सभा, तरुण केसरवानी वैश्य सभा, तरुण महिला केसरवानी वैश्य सभा का गठन कर संगठन को गति दिया। इस शोकाकुल वातावरण में भारतीय कांग्रेस सेवादल सोनभद्र के जिला अध्यक्ष कौशलेश पाठक द्वारा अपने पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लवकुश केसरी के शव को कांग्रेसी तिरंगे ध्वज में लपेट कर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी के साथ अंतिम भावांजलि दी गई। इस मौके पर महासचिव रामानंद पाण्डेय,रमेश देव पाण्डेय, रामराज गोंड,इस्तेखार अंसारी, अशोक कुमार यादव, उषा चौबे, शत्रुंजय मिश्रा,धीरज कुमार, पंकज मिश्रा, जितेंद्र देव, शांति, मृदुल मिश्रा, राजीव त्रिपाठी, अमित चतुर्वेदी प्रकाश, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Translate »