गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन में मेरी माटी मेरा देश अभियान का शुभारंभ सलखन के पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवनाथ प्रसाद गौड़, एवं शंकर प्रसाद गौड़, भागवत प्रसाद दुबे और द्वितीय विश्व युद्ध सेनानी मेवालाल पनिका के स्मारक पट्टिका सलखन

स्थित अमृत सरोवर पर पूर्व स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयघोष का नारा लगाते हुए ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का शुभारंभ अमृत सरोवर से सलखन बाजार तक अमृत कलश यात्रा निकाल कर घर घर मिट्टी अछंत संग्रह किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि इस अभियान के उपलक्ष्य में मेरी माटी मेरा देश अभियान को शुभारंभ जिसका उद्देश्य आजादी की लड़ाई के दौरान हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने वीर शहीदों ने आजादी की आवाज उठाई जिसमें लाखों वीर सपूतों का योगदान था।

लेकिन हम उनमें से कुछ चुनिंदा लोगों को ही जानते है।इस लिए भारत सरकार ने मेरी माटी मेरा देश अभियान को शुभारंभ किया ताकि उन वीर सपूतों एवं गुमनाम स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए उन्हें इतिहास के पटल पर लाकर सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख लीला सिंह, गौड़ प्रतिमा सिंह प्रधान, अरविंद सिंह प्रधान प्रतिनिधि, ओमप्रकाश सिंह, गौड़ भोला जयसवाल, अजय कुमार सचिव, अमरेन्द्र दुबे , सत्यदेव पाण्डेय, संजय केशरी, सुनील कुमार इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal