
सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट
वाराणसी ।चांदपुर लालपुर क्षेत्र में आज अनुज डेहरी एंड स्वीट्स शॉप का उद्घाटन हुआ मुख्य अतिथि परम पूज्य स्वामी नारद जी ने फीता काटकर शॉप का उद्घाटन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा किआज यहां अनुज डेहरी एवं स्वीट्स का आरंभ हुआ है मानव तन की सभी आवश्यकताएं खानपान की पूर्ण होंगी यहां से लोगों को मिठास मिलेगा जीवन में मिठास लाने के लिए हमें ऐसे संतो एवं सद्गुरुओं का शरण सानिध्य अपनाना होगा जो स्वयं उस कल्याण पथ की ओर करने के लिए अग्रसारित है। दुकान के अधिष्ठाता वंश राज यादव ने बताया कि आज हमारे प्रतिष्ठान अनुज अनुज डेहरी एवं स्वीट्स का उद्घाटन हुआ है हमारी किया विभिन्न तरह की स्वादिष्ट मिठाइयां बनाई जाती हैं जिसमें प्रमुख रुप से राजभोग रसगुल्ला काजू की बर्फी प्रसिद्ध है उन्होंने कहा कि बनारस की जनता उन्हें एक बार सेवा का मौका दें और स्वादिष्ट मिठाइयों का आनंद उठाएं । इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रमुख विनय यादव बल्लू यादव महेंद्र यादव बल्लू यादव अभय यादव सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे !
L
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal