सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघके तत्वावधान में नगर स्थित रामलीला मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्साह के साथ योगासन का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र के जिला बाल प्रमुख सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाध्यापक राजेंद्र ने उपस्थित लोगों को विस्तृत रूप से योगासन का लाभ बताते हुए योगासन कराया। विभाग प्रचारक उपेंद्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि,योग जीवन पद्धति है। योग को जीवन में उतारकर योगमय

जीवन बनाना चाहिए। संघ कार्य के 98 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं, शताब्दी वर्ष आने वाला है। प्रत्येक बस्ती व मंडल में शाखा पूर्ण हो जाए व संघ की शाखा उपक्रमशील शाखा रहे ऐसा प्रयत्न करना चाहिए। उन्होंने योग से संबंधित विवेकानंद जी के संस्मरणों को सुनाया। जिला प्रचार प्रमुख नीरज सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में जिला संघचालक हर्ष अग्रवाल,नगर संघ चालक सुरेश केशरी, जिला कार्यवाह बृजेश,सह जिला कार्यवाह पंकज, नंदलाल, अवध, महेश शुक्ला, कीर्तन, राम लगन, भीम सिंह दिनेश, संगम, गौतम, कृष्णकुमार, जेबीसिंह, अखिलेश, रंजीत, अनिल सिंह आदि स्वयंसेवक उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal