शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश कुमार)। दिनांक 24 मई 2023 को समय सुबह 8:30 बजे थाना शाहगंज के ग्राम किगरी के एक व्यक्ति नाम शहाबुद्दीन ने थाना शाहगंज में आकर लिखित तहरीर द्वारा सूचना दी कि उसकी बेटी तथा उसके दो भाइयों मतलूउद्धीन व सलाहुद्दीन की एक एक बेटियां , तीनों चचेरी बहनें हैं। उम्र तीनों की लगभग 15- 16 साल बताई जा रही है। तीनो चचेरी बहने दिनांक 23 तारीख को घर से लगभग 2 – 3 बजे के दिन में घर से कहीं चली गई हैं, जिस के क्रम में थाना शाहगंज में मुकदमा अपराध संख्या 46 /23 धारा 363 आईपीसी किसी अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध दर्ज किया गया।
थाना शाहगंज पुलिस ने एफ आई आर दर्ज किए जाने के 24 घंटे के अंदर आज दिनांक 25 तारीख को सुबह लगभग 4- 5 बजे तीनों लड़कियों को सकुशल लतीफ शाह की मजार चकिया जनपद चंदौली से बरामद कर लिया। तीनों लड़कियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों लड़कियां अपनी मर्जी से घर से भागी थी और इमलीपुर होते हुए शाम को 23 तारीख को मड़िहान पहुंची, मड़िहान में संदीप शुक्ला नाम का एक व्यक्ति इनको मिला जो इन्हें रात भर ठहरने की जगह देने का आश्वासन दिया और अपने घर ले जाने लगा लेकिन ले जाते समय वह नशे में था और लड़कियों से अश्लील हरकत करने लगा तो तीनों लड़कियां उसके पास से रात में ही भाग गई और मड़िहान थाना क्षेत्र के किसी गांव में रात में एक आम के पेड़ के नीचे रुकी हुई थी। अगले दिन सुबह मड़िहान कस्बे पहुंची और वहां से सुबह सुबह लगभग 6:00 बजे एक ऑटो को ₹500 देकर ऑटो वाले के साथ लतीफ शाह की मजार चकिया चंदौली चली गई । ऑटो वाले का नाम हरिओम है उसके साथ एक और लड़का दिलशाद भी था। पुलिस ने अपनी खोजबीन में ऑटो वाले को खोज लिया तथा उसकी मदद से और उसकी निशानदेही पर रात में लतीफ शाह की मजार चकिया चंदौली पहुंचकर तीनों लड़कियों को बरामद कर लिया आगे की विवेचनात्मक कार्रवाई वह कानूनी प्रक्रिया नियमानुसार जारी है। संदीप शुक्ला कौन है इसके बारे में खोज की जा रही है तीनों लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
खोजबीन में लगी पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार , थाना प्रभारी शाहगंज संजय कुमार पाल तथा विवेचक कुंवर सिंह व थाना शाहगंज पुलिस बल संयुक्त रूप से शामिल रहे तथा जनपद सोनभद्र सर्विलांस सेल भी सर्विलांस आधारित सूचनाएं उपलब्ध करा रहा था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal