कमिश्नर ने धान क्रय की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

वाराणसी से सुरभी चतुर्वेदी की रिपोर्ट

कमिश्नर ने धान क्रय की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

किसानों का भुगतान प्रत्येक दशा में 48 घण्टे में कराया जाये-कौशल राज शर्मा

धान खरीद में किसानों को कोई समस्या न होने पाये-कमिश्नर

धान खरीद के निर्धारित लक्ष्य को समयान्तर्गत पूरा किया जाये

मण्डल में अब तक कुल खरीद 347875 मी0टन हुई, जो लक्ष्य का 51.3 प्रतिशत है वाराणसी। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने धान क्रय की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि किसानों का भुगतान प्रत्येक दशा में 48 घण्टे में कराया जाये। धान खरीद में किसानों को कोई समस्या न होने पाये। धान खरीद के निर्धारित लक्ष्य को समयान्तर्गत किया जाये। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कमिश्नर कौशल राज शर्मा शुक्रवार को अपने मंडलीय सभाकक्ष में धान क्रय की समीक्षा कर रहे थे। मण्डल में अभी तक कुल खरीद 347875 मी0टन हुई है, जो लक्ष्य का 51.3 प्रतिशत है। जनपद वाराणसी में धान खरीद, लक्ष्य का 45.36 प्रतिशत है, जिस पर कमिश्नर ने खरीद की रफ्तार और बढ़ाने के निर्देश दिये। जनपद चन्दौली में खरीदे गये धान का चावल मिलों पर प्रेषण सर्वाधिक कम पाया गया, जो कि मात्र 58.7 प्रतिशत है। मण्डल का धान प्रेषण 70.53 प्रतिशत पाया गया। जिला खाद्य विपणन अधिकारी चन्दौली, जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 चन्दौली तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक पी0सी0एफ0 वाराणसी को कड़े निर्देश दिये गये कि उक्त जनपद में धान का प्रेषण मण्डल के औसत प्रेषण 70 प्रतिशत के बराबर अवश्य सुनिश्चित कराया जाये। कम धान प्रेषण हो पाने का कारण यह बताया गया कि चावल मिलों से सी०एम०आर० का उतार भारतीय खाद्य निगम डिपो में काफी कम हो पा रहा है, जिसके कारण चावल मिलों पर ऑनलाइन धान प्रेषण नहीं हो पा रहा है। चन्दौली में 20000 मी0टन क्षमता की झुनझुनवाला गोदाम को किराये पर एसडब्ल्यूसी द्वारा लेने के सम्बन्ध में यह पाया गया कि उक्त गोदाम अभी तक नहीं लिया गया है। मण्डल प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम तथा क्षेत्रीय प्रबन्धक एस0डब्ल्यू०सी० को निर्देशित किया गया कि आपसी समन्वय बनाकर गोदाम किराये पर लेकर सी०एम०आर० का उतार शीघ्रता से कराये, अन्यथा खरीद पर प्रभाव पडेगा। सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, वाराणसी सम्भाग द्वारा बताया गया कि गाजीपुर एवं जौनपुर में एक-एक गोदाम भारतीय खाद्य निगम द्वारा लिया जाय, जिससे सी०एम०आर० का उतार तेजी से हो सके। मण्डल प्रबन्धक भारतीय खाद्य निगम एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक, एस0डब्ल्यू०सी० द्वारा आश्वासन दिया गया कि उतार की व्यवस्था दो दिन में सुचारू रूप से सुनिश्चित करा ली जायेगी। किसानों के भुगतान की समीक्षा किये जाने पर पाया गया कि 77.89 प्रतिशत भुगतान मण्डल में किया जा चुका है। बताया गया कि पी०एफ०एम०एस० द्वारा किसानों के खाते सत्यापित होने के कारण भुगतान में कुछ विलम्ब हो रहा है। कमिश्नर द्वारा सभी एजेन्सियों को निर्देशित किया गया कि किसानों का भुगतान 48 घण्टे में कराया जाये। धान खरीद में किसानों को कोई समस्या न होने पाये तथा निर्धारित समयान्तर्गत लक्ष्य पूर्ण किया जाये। बैठक में सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, वाराणसी मण्डल राजीव कुमार मिश्र, सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी अशोक कुमार पाल के अतिरिक्त अपर आयुक्त एवं अपर निवन्धक, पी०सी०एफ० पी०सी०यू०, यू०पी०एस०एस० एजेन्सियों के मण्डलीय प्रबन्धक समस्त जनपदों के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारी समितियों, पी०सी०एफ० पी०सी०यू०, यू०पी०एस०एस० के जिला प्रबन्धक एवं भारतीय खाद्य निगम के मण्डल प्रबन्धक तथा एण्डब्ल्यू० सी० के मण्डलीय अधिकारी मौजूद रहे।

Translate »